बटनदार धारदार चाकू के साथ आरोपी डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान…….रायपुर। थाना मंदिर हसौद पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल की है। दिनांक 5 जनवरी 2025 को पुलिस टीम ने चंदखुरी मार्ग स्थित मोनेट कंपनी के पास अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी (पिता स्व. नरेन्द्र धीवर), उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा, थाना मंदिर हसौद, रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया है, जिसे वह आम लोगों को आतंकित करने के लिए अपने पास रखे हुए था।
मामले का विवरण
आरोपी डिगेन्द्र धीवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 09/25 के तहत धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ते हुए अवैध चाकू जब्त कर लिया।
कांग्रेस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर का जीवन और मृत्यु दोनों में किया बहिष्कार: भाजपा का तीखा हमला
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में पता चला है कि डिगेन्द्र धीवर एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह पहले भी आबकारी एक्ट और अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल जा चुका है।
इंटरनेट पर ‘राइट टू प्राइवेसी’ : आपकी निजता, आपकी जिम्मेदारी
पुलिस का बयान
थाना मंदिर हसौद की पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आम जनता की सुरक्षा के लिए ऐसे तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
किराये पर वाहन लेकर बेचने और गिरवी रखने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार!