अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी रोहित सागर उर्फ छोटू
रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 288 पौवा अंग्रेजी शराब और 50,000 रुपये नगद जब्त

ज़ोहेब खान…….रायपुर। रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सागर उर्फ छोटू (निवासी कालीबाड़ी, रायपुर) को गिरफ्तार किया है।
गांधी नगर में छापा, 288 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी नगर क्षेत्र में एक मकान में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी के दौरान मकान में अलग-अलग कार्टून में रखी 288 पौवा अंग्रेजी शराब और शराब बिक्री की नगदी रकम करीब 50,000 रुपये बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित सागर उर्फ छोटू (उम्र 26 वर्ष, पिता कीर्तन सागर) ने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 17/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भाजपा प्रत्याशी ममता सोनू तिवारी का बड़ा एलान: वार्ड 67 की हर समस्या होगी दूर
एसएसपी के निर्देश पर हो रही सख्त कार्रवाई
रायपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस टीम ने यह सफल कार्रवाई की।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुधांशु बघेल (थाना प्रभारी कोतवाली), एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, आरक्षक राजकुमार देवांगन, प्रदीप साहू, सउनि. प्रवीण प्रधान और आरक्षक दयाशंकर दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।