मुख्य समाचार

मुंगेली, कटघोरा सहित प्रदेश के कई शहरों में दिखा चांद, ईद की रौनक से महका शहर

रमजान के 29वें रोजे का चांद नजर आते ही ईद की घोषणा, खुशियों में डूबा शहर

ज़ोहेब खान…….रायपुर। मुंगेली में रमजान के 29वें रोजे का चांद नजर आते ही ईद-उल-फित्र मनाए जाने की पुष्टि हो गई। चांद के दीदार होते ही शहरभर में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और मिठाइयां बांटी। मस्जिदों और ईदगाहों में आज ईद की नमाज अदा की जाएगी, जिसके बाद जश्न का माहौल और तेज हो जाएगा।

बाजारों में उमड़ी भीड़, देर रात तक रही रौनक

चांद नजर आते ही शहर के बाजारों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहेगा। कपड़े, जूते, श्रृंगार सामग्री, सेवइयां और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं। टेलर दुकानों पर लोग सिलाई किए गए कपड़े लेने के लिए घंटों इंतजार करते दिखे। वहीं, महिलाओं और युवतियों के लिए मेहंदी और ब्यूटी पार्लर आकर्षण का केंद्र बने रहे, जहां हाथों में खूबसूरत डिजाइन बनवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

50 से अधिक मस्जिदों में अदा होगी ईद की नमाज

शहर की 50 से अधिक मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी। सबसे पहली जमात छोटापारा मस्जिद में होगी, जबकि आखिरी जमात सुबह 11 बजे बैजनाथपारा मदरसा में पढ़ी जाएगी। नमाज के बाद लोग गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देंगे और भाईचारे व प्रेम का संदेश देंगे।

ईद की खुशियों में डूबा रहेगा शहर

ईद की सुबह से ही शहरभर में चहल-पहल रहेगी। नए कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर और टोपी पहनकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी मस्जिदों का रुख करेंगे। नमाज अदा करने के बाद लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर मीठी सेवइयां और शीरखुर्मा का स्वाद चखेंगे। बाजारों में भी दिनभर रौनक बनी रहेगी।

ईद-उल-फित्र का यह त्यौहार प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देगा, जहां हर कोई एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होगा। रायपुर आज ईद की खुशियों से सराबोर रहेगा, जहां हर गली, हर चौक और हर घर से ईद की मुबारकबाद गूंजेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button