क्राइममुख्य समाचार

मई में बनी दुल्हन, जून में भाग गई प्रेमी संग – पति बोला, “भगवान ने बचा लिया वरना राजा रघुवंशी बन जाता”

क्राइम छत्तीसगढ़…….यूपी। यूपी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज 20 दिन बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जब पुलिस ने दोनों को बरामद किया तो लड़की ने प्रेमी को ही अपना पति बता दिया। यह सुन पति थाने में ही फूट-फूट कर रो पड़ा और बोला – “भगवान का लाख-लाख शुक्र है जो राजा रघुवंशी बनने से बच गया।”

 

छत्तीसगढ़ी लोक गायक राजेंद्र रंगीला को डॉक्टरेट की उपाधि, दिल्ली में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 17 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद 30 मई को युवती मायके लौट आई। इसके बाद 10 जून को वह अचानक गायब हो गई। परेशान परिजनों ने 11 जून को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू को फेंसिंग संघ ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, परिजनों को ₹25,000 की सहायता

रविवार रात को पुलिस ने युवती को प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। थाने में जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन युवती ने प्रेमी को ही अपना सब कुछ मानते हुए उसी के साथ रहने की जिद ठान ली।

घंटों चली पंचायत के बाद भी युवती अपने फैसले पर अड़ी रही। उसने ससुराल वालों को शादी में मिले जेवरात और मायके वालों को नाक-कान के गहने लौटा दिए। पुलिस के सामने बयान में उसने प्रेमी के साथ जाने की बात कही।

यह सब देख पति की आंखों से आंसू छलक पड़े। भावुक होते हुए उसने कहा – “मैं तो इसे नैनीताल और अल्मोड़ा घुमाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन भगवान ने समय रहते सच्चाई दिखा दी। नहीं तो मेरे साथ भी वही होता जो एमपी के राजा रघुवंशी के साथ हुआ।”

गौरतलब है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने मेघालय घुमाने के बहाने पति को ले जाकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। यह मामला पूरे देश में चर्चित रहा है।

फिलहाल यह मामला दो बालिगों के बीच सहमति का है, इसलिए पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। युवक ने भी अब अपनी किस्मत मानते हुए ज्यादा जोर न डालने का फैसला किया है। उसका कहना है – “शायद इसी में मेरी भलाई थी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button