क्राइममुख्य समाचार
मई में बनी दुल्हन, जून में भाग गई प्रेमी संग – पति बोला, “भगवान ने बचा लिया वरना राजा रघुवंशी बन जाता”

क्राइम छत्तीसगढ़…….यूपी। यूपी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज 20 दिन बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जब पुलिस ने दोनों को बरामद किया तो लड़की ने प्रेमी को ही अपना पति बता दिया। यह सुन पति थाने में ही फूट-फूट कर रो पड़ा और बोला – “भगवान का लाख-लाख शुक्र है जो राजा रघुवंशी बनने से बच गया।”
छत्तीसगढ़ी लोक गायक राजेंद्र रंगीला को डॉक्टरेट की उपाधि, दिल्ली में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 17 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद 30 मई को युवती मायके लौट आई। इसके बाद 10 जून को वह अचानक गायब हो गई। परेशान परिजनों ने 11 जून को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू को फेंसिंग संघ ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, परिजनों को ₹25,000 की सहायता