क्राइम

शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति की हत्या, मुर्गा-चावल में मिलाया जहर

क्राइम छत्तीसगढ़…….बलरामपुर। झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने शादी के महज 36 दिन बाद अपने पति की जहर देकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी सुनीता सिंह ने मुर्गा-भात में कीटनाशक मिलाकर पति बुधनाथ सिंह को खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

फर्जी ACB-EOW अधिकारी बनकर करता था करोड़ों की ठगी – रायपुर से आरोपी हसन आबिदी गिरफ्तार, कई रसूखदार भी बने शिकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय बुधनाथ सिंह की शादी 11 मई 2025 को बलरामपुर जिले के विशुनपुर गांव की सुनीता सिंह से हुई थी। लेकिन शादी के अगले ही दिन सुनीता ने पति को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह उसे पसंद नहीं है और मायके लौट गई। परिजनों और पंचायत की समझाइश के बाद वह 5 जून को ससुराल लौटी।

 

“चिकित्सा शिक्षा विभाग का मीडिया सेंसरशिप आदेश तानाशाही कदम – गोपाल साहू”

14 जून को सुनीता पति के साथ बाजार गई और फसल में कीड़े मारने के नाम पर कीटनाशक खरीदा। उसी दिन रात में मुर्गा-चावल बनाकर उसने उसमें ज़हर मिला दिया और पति को खिला दिया। जहर खाने के बाद बुधनाथ की हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

मई में बनी दुल्हन, जून में भाग गई प्रेमी संग – पति बोला, “भगवान ने बचा लिया वरना राजा रघुवंशी बन जाता”

शुरुआती पूछताछ में सुनीता ने सास पर जहर देने का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सुनीता ने बताया कि वह शादी से खुश नहीं थी और पति को पसंद नहीं करने के चलते यह कदम उठाया।

मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button