छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
हज 2026 की तैयारियों को लेकर चेयरमेन इमरान व पूर्व चेयरमेन असलम खान ने मुंबई में हज कमेटी ऑफ इंडिया के CEO से की मुलाकात

क्राइम छत्तीसगढ़………अकलतरा। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद इमरान एवं पूर्व चेयरमेन असलम खान ने हज 2026 की तैयारियों को लेकर मुंबई प्रवास के दौरान हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जनाब शहवाज साहब से सौजन्य मुलाकात कर हज यात्रियों की सुविधा से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने हज 2025 के अनुभवों के आधार पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विशेष रूप से मीना में टेंट आवंटन की सुदृढ़ व्यवस्था, हज के पांच दिनों में भोजन की सुव्यवस्थित व्यवस्था और मदीना शरीफ की बिल्डिंग में हाजियों के पहुंचने से पहले ही कमरों के अलॉटमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया।
जनाब इमरान व असलम खान ने हज 2025 की सफल व्यवस्थाओं के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया को मुबारकबाद भी दी और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्ष में व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हज कमेटी के CEO जनाब शहवाज साहब ने बताया कि हज के पांच दिनों की व्यवस्थाएं सऊदी अरब सरकार के अधीन होती हैं, जिनमें भारतीय हज कमेटी का सीधा हस्तक्षेप नहीं होता, फिर भी सऊदी अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर आवश्यक सुधार का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रयोग के तौर पर भोजन व्यवस्था को लेकर भी विचार किया जा रहा है।