छत्तीसगढ़राजनीति

“जनता को गन्ना समझ चूस रहा विद्युत मंडल – आम आदमी पार्टी का आरोप, बिजली दर वृद्धि पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी”

ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है, और अब बिजली दरों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान हो गई है। आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार और विद्युत विभाग पर करारा हमला बोला है।

 

“3200 करोड़ का शराब महाघोटाला: कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत से चलती रही ‘मदिरा मनी मशीन’, AAP ने उठाए बड़े सवाल”

पार्टी के कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल जनता को गन्ना समझ कर चूस रहा है।” उन्होंने कहा कि राज्य में सरप्लस बिजली होने के बावजूद 18 महीने में तीसरी बार घरेलू बिजली दरों में प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि किया जाना निंदनीय और शोषणकारी है। यह बढ़ोतरी पिछली तारीख से, 1 जुलाई से लागू की गई है, जो सीधे तौर पर आम उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने जैसा है।

 

“रायपुर में प्रेस की आज़ादी पर हमला! कवरेज कर रहे पत्रकारों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीटा, कैमरा तोड़ा – खून से सने सच पर चुप क्यों है प्रशासन?”

झा ने कहा कि “बेशर्मी की हद तब होती है जब अधिकारी दावा करते हैं कि दरों में केवल 1.89% की वृद्धि की गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह दर वृद्धि “महतारी वंदन योजना” में ₹1000 बांटने की भरपाई का तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद सुरक्षा निधि के नाम पर भी जनता से राशि वसूली गई थी।

 

युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा का गला घोंटने वाला हथियार: आम आदमी पार्टी का रायपुर में ज़बरदस्त प्रदर्शन, कहा – “स्कूल बंद कर सरकार छत्तीसगढ़ के भविष्य को बर्बाद कर रही है!”

झा ने विद्युत मंडल को ‘दूध देने वाली गाय’ बताते हुए एमडी राजीव रंजन का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान करोड़ों का घोटाला कर वे बिहार में चुनाव लड़कर विधायक बने।

 

“मांग में सिंदूर था किसी और का, दिल में प्यार था वेंकटेश का – फिर क्या था, दूल्हा देखता रह गया… दुल्हन मजदूर प्रेमी संग भाग निकली!”

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी विद्युत मंडल कार्यालयों में प्रदर्शन किया था और अब यदि बिजली दर वृद्धि वापस नहीं ली गई तो पूरे प्रदेश में जंगी आंदोलन होगा।

झा ने परिवहन विभाग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हेलमेट चालान और नए नंबर प्लेट के नाम पर वसूली की जा रही है। उन्होंने पूर्व विधायकों आर के राय और अनूप नाग का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि विभागीय भ्रष्टाचार के प्रमाण मौजूद हैं।

 

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, सभी जिलों में होंगे भव्य आयोजन: राज्य शासन ने जारी किए विस्तृत निर्देश

प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, संगठन मंत्री जसबीर सिंह, महासचिव वदूद आलम, प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रियंका शुक्ला, देवलाल नरेटी, नंदन सिंह, दुर्गा झा, अजीम खान, एम एम हैदरी, संतोष कुशवाहा, आर एस ठाकुर, शिव शर्मा और इमरान खान सहित अन्य नेताओं ने भी बिजली दर वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार ने जनता की तकलीफों पर ध्यान नहीं दिया, तो आगामी दिनों में महंगी बिजली, परिवहन वसूली और जलभराव जैसे मुद्दों पर पूरे प्रदेश में बड़ा जनांदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button