
क्राइम छत्तीसगढ़……..छुरा/अकलवारा। अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जेपी वर्मा को छात्राओं से अभद्रता और अनुचित शारीरिक व्यवहार (बैड टच) के गंभीर आरोपों के चलते मंगलवार को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्राचार्य पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर शोषण करने का आरोप है।
पालकों और छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर किया था विरोध
5 जुलाई को जब छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल गेट में ताला जड़ कर प्राचार्य को हटाने की मांग की, तब यह मामला सामने आया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जेपी वर्मा लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे और कई बार अनुचित तरीके से छूने की घटनाएं हुईं। विरोध करने पर उन्हें फेल कर देने की धमकी दी जाती थी।
शिक्षा विभाग पर लगे दबाव को दबाने के आरोप, एसपी ने ली जांच की कमान
प्रदर्शन के बाद भी शुरू में शिक्षा विभाग ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्राओं के बयान मीडिया में सामने आए तो पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने तत्काल संज्ञान लिया और एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच में छात्राओं के आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर जेपी वर्मा को गिरफ्तार किया गया।