क्राइमछत्तीसगढ़

छात्राओं को ‘फेल’ करने की धमकी देकर करता था बैड टच: अकलवारा स्कूल प्राचार्य जेपी वर्मा गिरफ्तार, SC/ST और पोक्सो एक्ट में भेजा गया जेल

क्राइम छत्तीसगढ़……..छुरा/अकलवारा। अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जेपी वर्मा को छात्राओं से अभद्रता और अनुचित शारीरिक व्यवहार (बैड टच) के गंभीर आरोपों के चलते मंगलवार को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्राचार्य पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर शोषण करने का आरोप है।

 

पालकों और छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर किया था विरोध

5 जुलाई को जब छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल गेट में ताला जड़ कर प्राचार्य को हटाने की मांग की, तब यह मामला सामने आया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जेपी वर्मा लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे और कई बार अनुचित तरीके से छूने की घटनाएं हुईं। विरोध करने पर उन्हें फेल कर देने की धमकी दी जाती थी।

 

“जनता को गन्ना समझ चूस रहा विद्युत मंडल – आम आदमी पार्टी का आरोप, बिजली दर वृद्धि पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी”

शिक्षा विभाग पर लगे दबाव को दबाने के आरोप, एसपी ने ली जांच की कमान

प्रदर्शन के बाद भी शुरू में शिक्षा विभाग ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्राओं के बयान मीडिया में सामने आए तो पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने तत्काल संज्ञान लिया और एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच में छात्राओं के आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर जेपी वर्मा को गिरफ्तार किया गया।

 

“रायपुर में प्रेस की आज़ादी पर हमला! कवरेज कर रहे पत्रकारों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीटा, कैमरा तोड़ा – खून से सने सच पर चुप क्यों है प्रशासन?”

गंभीर धाराएं, पोक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

छुरा थाने में जेपी वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2)(B) BNS, पॉक्सो एक्ट की धारा 12 और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(va) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने गिरफ्तारी और केस की पुष्टि की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button