छत्तीसगढ़
अमलीडीह जोन-10 में वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ़ गॉड का स्वच्छता अभियान, युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

क्राइम छत्तीसगढ़………रायपुर। वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ़ गॉड की युवा वालंटियर ग्रुप ASEZ WAO द्वारा रविवार को अमलीडीह जोन क्रमांक 10 में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और स्थानीय क्षेत्रों की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने संस्था की सराहना करते हुए कहा, “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान में ऐसे संगठनों की भागीदारी प्रशंसनीय है।
स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षकों की हुंकार – 1 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन, सरकार को चेतावनी
वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद एवं जोन-10 अध्यक्ष सचिन मेघानी ने कहा कि संस्था जमीनी स्तर पर जन-जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि महिलाएं और युवा मिलकर रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।