छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस, प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नरेश ध्रुव…….फिंगेश्वर,गरियाबंद।
जिले में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के संचालक श्री आशुतोष चांवरे ने आज पीएम श्री आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल गरियाबंद में समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विकासखंडों के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान को प्राथमिकता देते हुए इसकी प्रभावी निगरानी और संचालन के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगजीत सिंह धीर ने बताया कि इस सत्र में विभाग स्थानीय भाषाई एवं गणितीय कौशल पर फोकस करते हुए जिले की रैंकिंग सुधार की दिशा में काम करेगा।