छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

कुपोषण मुक्त गरियाबंद की दिशा में मजबूत कदम

कलेक्टर श्री उइके की पहल पर छुरा में मेगा हेल्थ कैम्प, 200 से अधिक बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

नरेश ध्रुव……… फिंगेश्वर,गरियाबंद। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री बी.एस. उइके की पहल पर छुरा के सांस्कृतिक भवन में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में 200 से अधिक कुपोषित बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर तत्काल जिला अस्पताल के एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) भेजने के निर्देश भी दिए गए।

 

कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समन्वित कार्यप्रणाली से जिले को जल्द ही कुपोषण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छुरा विकासखण्ड के 126 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और अधिकारियों ने गोद लेकर उनके पोषण और उपचार की जिम्मेदारी ली है।

 

बच्चों की सम्पूर्ण जांच और उपचार: डॉ. अशोक भट्टर की टीम की सेवाएं

इस मेगा हेल्थ कैम्प में रायपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की गहराई से स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं विकासात्मक पहलुओं का मूल्यांकन करते हुए पालकों को संतुलित आहार, देखभाल और कुपोषण की रोकथाम संबंधी सुझाव दिए।

बच्चों की वृद्धि चार्ट, वजन माप, विकास स्तर, जन्मजात विकृति, त्वचा रोग, हृदय रोग, भाषाई पिछड़ापन जैसी समस्याओं की जांच की गई और सभी को आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।

 

बिहान योजना बनी आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल: सेंट्रिंग प्लेट व ईंट निर्माण से लाखों की आमदनी अर्जित कर रहीं ग्रामीण महिलाएं

03 अगस्त को मैनपुर में होगा अगला हेल्थ कैम्प

डॉ. भट्टर ने कहा कि गरियाबंद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कैम्प समाजसेवा का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कुपोषण को बच्चों के लिए अभिशाप बताते हुए, इससे लड़ने के लिए पोषण आहार की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षक, व्यापारी संगठन व मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग से गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को गोद लेने की मुहिम सफलतापूर्वक चल रही है। चिन्हांकित बच्चों को 6 माह तक पौष्टिक सामग्री, नियमित स्वास्थ्य जांच और निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।

 

“1529 करोड़ का बजट… फिर भी डूबा रायपुर! जलभराव से परेशान जनता को मुआवजा दे सरकार – AAP”

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीरा ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी निषाद, जिला पंचायत सदस्य श्री लेखराज धु्रवा, सीडीपीओ श्री चन्दूलाल साहू, श्री चन्द्रहास साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button