छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

कलेक्टर श्री उइके का सख्त संदेश: एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य करें

राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश – लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निपटारा, किसानों को दिलाएं योजनाओं का लाभ

नरेश कुमार ध्रुव………फिंगेश्वर गरियाबंद। कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक किसान का एग्रीस्टेक पोर्टल में शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के साथ समन्वय कर अभियान चलाकर पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को आगामी सीजन में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय में सुविधा मिलेगी।

 

डबरी ने बदली किस्मत: मछली पालन, सब्जी और धान की खेती से मोहन बने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर

बैठक में कलेक्टर ने भू-अर्जन, नामांतरण, डायवर्सन, सीमांकन, त्रुटि सुधार जैसे लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण प्राथमिकता से किया जाए।

 

विधानसभा थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाइजर धराया, पर्दाफाश हुआ अवैध तस्करी का बड़ा रैकेट! – ADO से लेकर थाना प्रभारी तक पर उठे सवाल

कलेक्टर ने शासकीय एवं वनभूमि से अतिक्रमण हटाने, डिजिटल हस्ताक्षर से अभिलेखों का सत्यापन, किसान किताब में आधार नंबर की प्रविष्टि सहित भू-नक्शा अद्यतीकरण एवं त्रुटि सुधार की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायालयों में लंबित मामलों को अभियान चलाकर शीघ्र निराकृत करें ताकि आमजन को त्वरित न्याय मिले।

 

राजधानी में डीजल माफिया बेखौफ! थाना प्रभारी की छत्रछाया में आधा किलोमीटर दूर चल रहा अवैध कारोबार?

श्री उइके ने कहा कि राजस्व विभाग का कार्य सीधे जनता से जुड़ा है, अतः हर अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें और कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। उन्होंने शासकीय विभागों को भूमि आबंटन, अवैध कॉलोनियों, अवैध खनन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, चिटफंड कंपनियों से जुड़े मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश राजपूत, श्री नवीन भगत, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अंत में कहा कि विभागीय समर्पण और समन्वय से ही शासन की योजनाएं आम जनता तक सुचारू रूप से पहुंचाई जा सकती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button