
ज़ोहेब खान……रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी इन दिनों अवैध कारोबारियों की सुरक्षित पनाहगाह बनती जा रही है। जब से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है, आम जनता परेशान है जबकि अवैध धंधे करने वालों की चांदी कट रही है। मामला चाहे ओवररेट शराब बिक्री का हो, अवैध भंडारण का या अब सामने आया डीजल चोरी का — हर तरफ माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
ताजा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध डीजल चोरी का धंधा बेखौफ तरीके से चल रहा है। सूत्रों की मानें तो इस गोरखधंधे के पीछे थाना प्रभारी का सीधा संरक्षण है। कई बार इस अवैध नेटवर्क की शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सबसे हैरानी की बात यह है कि विधानसभा थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर, देसी ढाबा के पास स्थित सूरज सह नामक व्यक्ति के यार्ड में खुलेआम डीजल चोरी की जा रही है। न कोई डर, न कोई प्रशासनिक कार्रवाई — यही इशारा करता है कि सूरज सह पर किसी रसूखदार नेता का हाथ है।
“महतारी वंदन योजना की 18वीं किस्त से खिले महिलाओं के चेहरे, मुख्यमंत्री साय को जताया धन्यवाद”
सूत्रों का दावा है कि सूरज सह को बीजेपी से जुड़े कुछ बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती — और शायद होगी भी नहीं।
“जल जीवन मिशन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर उइके ने दी कड़ी चेतावनी”
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या विधानसभा थाना प्रभारी और संबंधित उच्च अधिकारी सच में इस अवैध नेटवर्क का हिस्सा हैं? क्या शिकायतों पर आंख मूंदकर की जा रही खानापूर्ति किसी दबाव का परिणाम है?
“खाने में ज़हर पर सजा खत्म? मिलावटखोरों के हौसले बुलंद – आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा”
क्या सरकार, प्रशासन और पुलिस महकमा अब भी चुप रहेगा या इस खुलासे के बाद किसी की नींद टूटेगी?
जनता जवाब चाहती है और कार्रवाई भी।
हमारी टीम इस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है। आगे की हर गतिविधि और प्रशासन की प्रतिक्रिया पर रिपोर्ट जारी रहेगी।