क्राइमछत्तीसगढ़

“ADO प्रकाश देशमुख के सर्कल में ‘कोचीयागिरी’ का साम्राज्य — शराब की सप्लाई जारी, दुकानें माइनस में! आखिर खेल क्या है?”

"ADO देशमुख का सर्कल = कोचीयाओं का स्वर्ग, दुकाने माइनस में, अफसर मजे में! पैसा कहाँ? जेब में या ‘ऊपर’ में?

ज़ोहेब खाना……..रायपुर। सरकारी शराब दुकानों का खेल अब खुलेआम हो रहा है और ADO प्रकाश देशमुख के सर्कल में यह खेल चरम पर है। कोचीयाओं तक अवैध शराब की सप्लाई धड़ल्ले से जारी है, लेकिन दुकाने घाटे में! सवाल ये— पैसा कहाँ जा रहा है?

 

विधानसभा थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाइजर धराया, पर्दाफाश हुआ अवैध तस्करी का बड़ा रैकेट! – ADO से लेकर थाना प्रभारी तक पर उठे सवाल

सड्डू सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर की रंगे हाथों गिरफ्तारी के बाद उम्मीद थी कि गोरखधंधा रुकेगा, मगर हुआ उल्टा— सप्लाई की रफ्तार जस की तस! क्राइम छत्तीसगढ़ के खुलासे के बाद भी देशमुख के सर्कल की हर दुकान से कोचीयाओं तक माल पहुँच रहा है।

 

“तिरंगा हमारी शान, सम्मान और अभिमान” — विधायक रोहित साहू फिंगेश्वर में भाजपा मंडल की कार्यशाला, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान

ऊपर से मिली ‘छूट’?

सूत्रों का दावा— देशमुख साहब ऊपर तक मलाई पहुँचा रहे हैं, शायद यही वजह है कि DC साहब की आँखें भी बंद हैं। कार्रवाई सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर होती है, जबकि असली खिलाड़ी सलामत हैं।

 

IPS रश्मि करंदीकर पर 2.64 करोड़ का अघोषित खाता, पति पर 32 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप; एसीबी जांच के घेरे में

गरीबों को बनाते हैं बलि का बकरा

खुलासा ये भी— पहले गरीब युवाओं से पैसे लेकर नौकरी दी जाती है, फिर कुछ ही महीनों में उन्हें ‘बलि का बकरा’ बना कर जेल भेज दिया जाता है। असली गुनहगार? वो तो ऊपर बैठ कर मजे ले रहे हैं।

क्राइम छत्तीसगढ़ का सवाल

दुकानों में माइनस क्यों?

पैसा कहाँ जा रहा है?

ADO देशमुख पर कार्रवाई कब होगी?

हर बार खानापूर्ति से बड़े अफसर क्यों बच जाते हैं?

क्राइम छत्तीसगढ़ ने पहले भी BIS कंपनी की उगाही और सरकारी शराब दुकानों में ओवररेटिंग का पर्दाफाश किया है। अब इस ‘कोचीयागिरी’ के खेल में और भी बड़े खुलासे होने बाकी हैं।

बने रहिए, अगले धमाके के लिए क्राइम छत्तीसगढ़ के साथ धन्यवाद 🙏🏻

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button