
ज़ोहेब खान……रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए हेरोईन (चिट्टा) का अंतर्राज्यीय सिंडिकेट ध्वस्त कर दिया है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), 05 मोबाइल फोन और 01 दोपहिया वाहन जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई है।
मुख्य बिंदु
मुख्य सप्लायर: मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू
डिस्ट्रीब्यूटर: विजय मोटवानी, भूषण शर्मा
कुल गिरफ्तार आरोपी: 06 (2 महिला सहित)
जप्त हेरोईन (चिट्टा): 273.19 ग्राम
जप्त वाहन: 01 दोपहिया
जप्त मोबाइल: 05
कुल कीमत: लगभग ₹57,00,000/-
अपराध क्रमांक: 183/25 व 165/25, थाना कबीर नगर व कोतवाली
लागू धाराएं: धारा 21बी, 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट, 111 बीएनएस
“महाराष्ट्र में वोटरों की बाढ़! 10 महीनों में 14 लाख नए नाम – मनपा चुनावों से पहले सियासी भूचाल”
ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी
21 अगस्त 2025 को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना कबीरनगर क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोईन बेचने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर दबिश देकर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को रंगेहाथ पकड़ लिया।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि पंजाब से हेरोईन की सप्लाई होती है, जिसे वह रायपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के माध्यम से खपाता था। जानकारी के आधार पर विशेष टीम ने हीरापुर, जरवाय तालाब और आरडीए कॉलोनी में एकसाथ दबिश देकर विजय मोटवानी, दिव्या जैन, नितिन पटेल और जसप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा, कोतवाली थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 165/25 में जांच के दौरान भूषण शर्मा की संलिप्तता भी सामने आई। उसे भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22ख के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
थाना कबीर नगर प्रकरण (अपराध क्रमांक 183/25):
1. मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू (30 वर्ष)
2. विजय मोटवानी उर्फ अमन (23 वर्ष)
3. दिव्या जैन (24 वर्ष)
4. नितिन पटेल (19 वर्ष)
5. जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी (25 वर्ष)
थाना कोतवाली प्रकरण (अपराध क्रमांक 165/25):
6. भूषण शर्मा उर्फ सूरज (30 वर्ष)
पुलिस की कार्रवाई
इस संयुक्त ऑपरेशन का नेतृत्व आईजी रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा तथा एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में किया गया। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीर नगर की टीम ने सतर्कता, तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए नशे का नेटवर्क चलाते थे, ताकि किसी भी समय पकड़े जाने से बच सकें। वर्तमान में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान हो सके।
“डिजिटल अरेस्ट” में कंबोडिया गैंग का भंडाफोड़ – 5 ठग गिरफ्तार, 1.02 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश