छत्तीसगढ़
“रक्तदान महादान : गरियाबंद जिला अस्पताल में लगा शिविर, कलेक्टर श्री उइके ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह”

नरेश कुमार ध्रुव……..फिंगेश्वर,गरियाबंद।
जिला अस्पताल में प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रक्तदाताओं से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
“रायपुर में हेरोईन सप्लाई का बड़ा सिंडिकेट ध्वस्त — 57 लाख की चिट्टा जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार”
कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, प्रसवकालीन जटिलताओं से जूझ रही महिलाओं तथा सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को जीवनदान मिलता है। कलेक्टर ने प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन एवं ब्लड डोनर ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की।
“महाराष्ट्र में वोटरों की बाढ़! 10 महीनों में 14 लाख नए नाम – मनपा चुनावों से पहले सियासी भूचाल”
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि रक्तदान शिविर में आने वाले सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और रक्त संग्रहण एवं भंडारण की प्रक्रिया पूर्णत: सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीके से की जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री उइके को संस्था की गतिविधियों एवं सामाजिक योगदान के बारे में जानकारी दी।