छत्तीसगढ़
पुणे तक ही चलेगी गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस

रायपुर । मध्य रेलवे के सांगली-मिरज जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण कार्य 25 दिसम्बर से 6 जनवरी 2024 तक चलेगा। इस कार्य के चलते 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस पुणे तक ही चलेगी।
इसी प्रकार 26 दिसम्बर से 6 जनवरी 2024 तक कोल्हापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन कोल्हापुर के स्थान पर यह गाड़ी पुणे से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।