रायपुर रेंज साइबर थाने की बड़ी सफलता: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाने ने पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी की थी, और पुलिस ने इनके बैंक खातों में करोड़ों की राशि होल्ड कर दी है।
प्रमुख मामले और गिरफ्तारियां
मामला 1: प्रार्थी रश्मि ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर उनसे 88 लाख रुपये की ठगी हुई है। रेंज साइबर थाना ने इस मामले में पहले भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हाल ही में आरोपी सुमन सिल (24 परगना, पश्चिम बंगाल) और देवराज कुशवाहा (भोपाल, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक 84 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज किए जा चुके हैं।
मामला 2: प्रार्थी अनिमेष तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनसे 99 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में आरोपी दीपक (संभल, उत्तर प्रदेश) को दिल्ली के द्वारिका से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह छिपा हुआ था।
मामला 3: प्रार्थी महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.16 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। रेंज साइबर थाना ने इस मामले में बैंक खाता सप्लायर सैयद जानी बासा (विजयवाडा, आंध्र प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले भी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
रायपुर पुलिस का चक्रव्यूह: मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की अपील
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। रायपुर रेंज साइबर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी तरह के साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देती है।