क्राइम
रिश्ता नहीं लगने पर भाभी को घर से निकालने की धमकी, बड़े भाई की हत्या

बिलासपुर । जिले में मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, शादी नहीं लगने से परेशान जयलाल साहू (30) अपने बड़े भाई शत्रुहन (36) से अक्सर झगड़ा करता रहता था और अपनी भाभी को घर से बाहर निकालने की धमकी दिया करता था।
मंगलवार (15 अगस्त) को भी जयलाल अपने भाई और भाभी से झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि जयलाल ने शत्रुहन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।