बालोद में विधि विभाग द्वारा एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आभाषी मोड हुआ प्रारंभ

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में विधि विभाग द्वारा एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आभाषी मोड में सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग कि कुलपति डॉ. अरुणा पलटा एवं विशिष्ट अतिथि कुलसचिव श्री भूपेंद्र कुलदीप एवं आज के तकनीकी सेशन के मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रध्यापक डा. नरेश महिपाल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.जे. के. खलखो प्राचार्य ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शिक्षकों को फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम से एक नई ऊर्जा का संचार होता है और जब बहू विषयी विषयों पर इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तब विभिन्न विषयों का ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि यहां कार्यक्रम सफलता के नए आयाम गढ़ेगी।विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र कुलदीप ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि हमारे सबसे बड़े महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इस कार्यक्रम के द्वारा शिक्षकों को एक नया आयाम प्राप्त होगा और शिक्षकों के व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा।आज के विषय विशेषज्ञ डॉ. नरेश महिपाल ने घरेलू हिंसा और न्यायिक सक्रियता पर विस्तृत व्याख्यान दिया उन्होंने घरेलू हिंसा विधि और न्यायपालिका के द्वारा दिए गए निर्णय को सारगर्भित रूप से बताया और प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राधवेश पांडे जी ने अपने स्वागत भाषण में यहां अवगत कराया कि यहां पहला अवसर है की विधि विभाग द्वारा फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुश्री पूजा ठाकुर द्वारा बहुत ही आदर्श रूप में किया गया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर एच एल मानकर द्वारा तथा रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर दीपाली राव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो सी डी मानिकपुरी, प्रो एल के गवेल, डॉक्टर जे के पटेल, पूनमचंद गुप्ता, सुब्रत मंडल आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।