ब्लॉक स्तरीय गायता/ ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में ललित नरेटी जी का कोरगांव में जोरदार स्वागत

मो. अकरम……..केशकाल, कोंडागांव। सादर सेवा जोहार, कैलाश मरकाम( सर्व आदिवासी समाज मीडिया प्रभारी) ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे आदिवासी संस्कृति एवं प्रकृति शक्ति के महान आस्था का पर्व पुनांग तिन्दाना पंडुम (नवाखाई) गायता / ठाकुर जोहारनी को गोंडी सांस्कृतिक रीति नीति व परम्परा अनुसार धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नवाखई पर्व को पूर्वानुसार, ग्रामीण स्तर, उपखंड स्तर, ब्लॉक स्तर पर मनाया गया। नवाखाई पर्व हमारे पुरातन कालीन परम्परा अनुसार नए फसल के आगमन की खुशी में प्रत्येक आदिवासी सगा समाज अपने पेन पुरखा शक्तियों को नए अन्न जल अर्पण करते है।
*जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना : छत्तीसगढ़ के पीड़ित भी लेंगे हिस्सा*
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना : छत्तीसगढ़ के पीड़ित भी लेंगे हिस्सा
तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्य नए अनाज ग्रहण करते है और नवीन जीवन हेतु अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए अपने पेन पुरखा, माता-पिता को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा एक दूसरे को गले मिलकर बधाई व शुभकामनाएं देते है ।
नवाखाई एकता, भाईचारा और सौहार्द्र का प्रतीक पर्व है, इस दिन प्रत्येक व्यक्तियों को अपने आपसी मतभेद ,भुलाकर अपने परिवार और समाज के विकास एवं कल्याण के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ने के लिए कृतसंकल्पित हुए । और हमारे समाज में वर्तमान में जागरूक धीरे- धीरे हो रहे हैं कोरगांव उपखंड में सोनपुर में गोटूल सियान माता के मार्गदर्शन से खुद के जनसहयोग से बनाए गया है। कोरगांव गायता / ठाकुर जोहारनी में उपस्थित गोंडवाना समाज के गायता , पटेल, पुजारी, नायकुर, ललित नरेटी कर्मचारी, सरपंच , केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, केशकाल से महेंद्र नेताम वकील, गोंडवाना समाज के युवा युवती, सियान, सभी सर्व समाज से आए हुए थे।