
केंदीय विद्यालय रायपुर क्रमांक 1 में केंद्रीय विद्यालय संगठन का संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव 2023 का समापन हुआl
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रवीन्द्र कुमार सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग रहे l कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों में परिणाम जानने की उत्सुकता रहीl बालक वर्ग में निम्नलिखित विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वोकल म्यूजिक क्लासिकल में प्रतीक झा के वि झगराखण्ड, वोकल म्यूजिक फोक में भव्य देवांगन के वि, एन टी पी सी कोरबा, इंस्ट्रुमेंटल परक्यूसीव अक्षय आनंद के वि बिलासपुर, इंस्ट्रुमेंटल मेलोडी में क्षितिज चतुर्वेदी के वि दुर्ग, एकल नृत्य क्लासिकल अथर्व चंद्र मिश्र के वि दुर्ग, एकल नृत्य फोक अभिषेक नायडू के वि क्र 1 रायपुर, एकल अभिनय ड्रामा प्रसंग शर्मा के वि एन टी पी सी कोरबा
बालिका वर्ग में निम्नलिखित विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वोकल म्यूजिक क्लासिकल में आराध्या मिश्र के वि बिलासपुर, वोकल म्यूजिक फोक में हर्षिता नेताम के वि, बिलासपुर, इंस्ट्रुमेंटल परक्यूसीव अक्षरा नामदेव के वि खैरागढ़ , इंस्ट्रुमेंटल मेलोडी में दात्री संत
के वि सी आई एस एफ भिलाई, एकल नृत्य क्लासिकल वंशिका त्रिपाठी के वि दुर्ग, एकल नृत्य फोक आकांक्षा ध्रुव के वि कुरूद रायपुर, एकल अभिनय ड्रामा सौम्या बंजारे के वि 1 रायपुर विजेता रहेl अधिकांश केन्द्रीय विद्यालय और संकुल को अलग अलग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त हुआl प्राचार्य एवं इस
कार्यक्रम के संचालक श्री अशोक कुमार चंद्राकर जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए घोषित तिथि 31 अक्तूबर और स्थान कोलकाता में होने की सूचना दी गयीl प्रतिभागियों को इसकी जोर शोर से तैयारी और सुझाव भी दिया गया l निर्णायकों के सहयोग से सभी मूल्यांकन पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न हुआ ताकि यहां के चुने हुए प्रतिभागी केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट
प्रदर्शन कर रायपुर संभाग का नाम रोशन कर सकेंगेl इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के 36 केंद्रीय विद्यालयों को 5 संकुल में विभाजित किया गया था l इस अवसर पर पूरे विद्यालय को सजाया गया था l मंच से लेकर प्रतिभागियों के रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गयी थी l प्रतिभागियों को उपयोग की समस्त सामग्री उनके विद्यालयों के द्वारा उपलब्ध कराया गया थाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रवीन्द्र कुमार जी सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय रायपुर संभाग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों के माता-पिता के साथ शिक्षकों के लिए आभार व्यक्त कियाl