कुर्बानी और बलिदान का प्रतीक पर्व ईदुल अजहा सोमवार को कांकेर में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया।

आदम भाई…….कांकेर। कर्बनी और बलिदान का प्रतिक पर्व ईदुल आजहा सोमवार को जिला मुख्यालय मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शहर के संजयनगर स्थित ईदगाह में बकरीद की विशेष नमाज अदा की और देश-प्रदेश में अमन चैन और सुख समृद्धि की दुआये मांगी गई ईदुल अजहा के इस मौके पर मोहिबान्ने अमीने शरीअत कांकेर शरीफ मुहम्मद सलमान रज़ा खान ने ईद कि विशेष नमाज अदा कराई अंजुमन इंतजामिया कमेटी के सदर जनाब हाजी मोहम्मद जावेद मेमन नयाब सदर मोहम्मद गरफार मेमन एवं मो० जुनैद मेमन सैय्यद- नसीम खान (नस्सू) फहीम भाई भूतपूर्व पार्षद यासीन कराणी संजयनगर के में मुसलमानो को ईद कि बधाई दी और इनका कांकेर शहर मे बहोत बड़ा योगदान रहा व कमेटी के सदर जनाब हाजी मोहम्मद जावेद मेमन ने पुलिस प्रशासन, नगरपालिका का आभार व्यक्त किया।
*राजधानी रायपुर के मौदहापारा में फटाखे को लेकर हुआ विवाद, आपस में भिड़े दो गुट*
राजधानी रायपुर के मौदहापारा में फटाखे को लेकर हुआ विवाद, आपस में भिड़े दो गुट