पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में आर्थिक परिषद का गठन किया गया

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़…….रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अर्थशास्त्र अध्ययनशाला में आर्थिक परिषद का गठन किया गया।
नव निर्वाचित प्रतिनिधि के तौर पर सभी को कर्तव्यों से अवगत कराया गया जिसमे अध्यक्ष के. नवीन कुमार तृतीय सेमेस्टर,उपाध्यक्ष ओमेश्वरि मरकाम तृतीय सेमेस्टर,सचिव रुबाना खातून प्रथम सेमेस्टर,सह सचिव लिनेट मैथ्यू प्रथम सेमेस्टर बनी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रेखा आचार्य Head and Dean social science DAVV INDORE MP
अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक रोहिणी प्रसाद SIR
विशेष अतिथि – प्रोफेसर B.L सोनेकर धन्यवाद ज्ञापन DR अर्चना सेठी कार्यक्रम के संयोजक DR सुनील कुमेटी प्रभारी प्राध्यापक आर्थिक परिषद मुख्य वक्ता रेखा आचार्य ने सतत विकास एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन रेणुका तृतीय सेमेस्टर ने किया।