‘ताला तोड़ गैंग’ पर पुलिस का तगड़ा वार अंतरजिला चोर गिरोह पकड़ा, 31 लाख के जेवरात व नगदी बरामद

जाहिद खान…….बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में बालोद पुलिस ने एक अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 31 लाख रुपये के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी जब्त की है। गिरोह में शामिल आरोपियों ने बालोद समेत दुर्ग, बेमेतरा और राजनांदगांव जिलों में 18 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
गिरोह के सदस्य चोरी के लिए मोटरसाइकिल व फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करते थे और पहचान छिपाने के लिए मुंह पर गमछा बांधते थे। दिन में सूने मकानों की रेकी कर रात में ताला तोड़कर चोरी की जाती थी।
त्रिनयन ऐप और सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
27 अप्रैल 2025 को उमरादाह और झलमला में हुई चोरी की जांच के दौरान पुलिस ने त्रिनयन ऐप और क्षेत्र में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को केरल, एक को गोवा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और कबूलनामे
गिरफ्तार आरोपी आरिफ खान, अनवर खान, राजू मेश्राम और नथमल सोनी ने पूछताछ में बालोद सहित अन्य जिलों में की गई कुल 18 चोरी की घटनाओं की जानकारी दी। आरोपी जेल में एक-दूसरे से मिले थे और वहीं से गिरोह बनाकर चोरी की योजना बनाई गई थी।
बरामद सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 लाख रुपये के जेवरात, 90 हजार रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें, एक कार, लोहे की रॉड, पेचकस, पेंचिस बरामद की है। आरोपियों की अवैध संपत्ति की पहचान कर कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी रविशंकर पांडे, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
राजधानी में तेल माफिया का भंडाफोड़, कबाड़ी के गोदाम में टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी पकड़ी गई