
जाहिद खान……..बालोद। बालोद जिले के डोडी ब्लॉक के बेलोदा रेत खदान में अवैध रेत खनन का खेल तेजी से चल रहा है, जहां भाजपा सरकार के आने के बाद से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। रेत माफिया और भाजपा के नेता रात के अंधेरे में दो-दो चैन माउंटेन मशीनों से सैकड़ों ट्रिप रेत निकालकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। प्रशासन की सहमति और खनिज विभाग की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है, जहां बीच-बीच में खानापूर्ति के लिए कुछ दिखावटी कार्रवाई भी की जाती है।
*उरला थाना प्रभारी पर लोहा चोरी में दलाली के गंभीर आरोप, पत्रकारों से मारपीट कर छीन लिया मोबाइल*
उरला थाना प्रभारी पर लोहा चोरी में दलाली के गंभीर आरोप, पत्रकारों से मारपीट कर छीन लिया मोबाइल
खनिज माफिया न सिर्फ सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि सरकारी खनिज संपदा की अंधाधुंध खुदाई कर रहे हैं। वहीं, राजनैतिक हस्तियों के दबाव में खनिज विभाग बेबस नजर आ रहा है। डबल इंजन सरकार के संरक्षण में यह अवैध खनन बेधड़क जारी है, जिससे शासन-प्रशासन की किरकिरी हो रही है।