
ज़ोहेब खान……..रायपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा ने रायपुर निर्वाचन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रचार पर छठ पूजा के आयोजन के खर्च को जोड़ने की मांग की है।
मनहरण वर्मा ने कहा कि महादेव घाट में आयोजित छठ पूजा के दौरान रायपुर दक्षिण के पूर्व विधायक और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “सुनील सोनी खुद कमल खिलाने आए हैं।” इस स्थान का इस्तेमाल सीधे तौर पर सुनील सोनी के प्रचार के लिए किया गया है, जबकि महादेव घाट रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बाहर, रायपुर पश्चिम क्षेत्र में आता है।
मनहरण वर्मा का कहना है कि यह एक सार्वजनिक पूजा स्थल का राजनीतिक प्रचार के लिए दुरुपयोग है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस आयोजन पर आए सभी खर्च को सुनील सोनी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए, ताकि निर्वाचन नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।