भारत में बिना हेलमेट के बाइक चलाने की छूट है इन लोगों को, अगर आप करोगे यह गलती तो …

इसी वजह से सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट में हेलमेट न पहनने पर भारी चालान का प्रावधान किया है. अगर आप बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो आपको 5000 रुपये तक का चालान भरना होगा.लेकिन देश में एक वर्ग ऐसा भी है जिसके लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है और ये लोग बिना हेलमेट पहने भी दोपहिया वाहन चला सकते हैं। जब वे बिना हेलमेट के सड़क पर निकलते हैं तो पुलिस भी उन्हें नहीं रोकती. साथ ही नए मोटर व्हीकल एक्ट के कानून का भी उन पर कोई असर नहीं है. अगर आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो यहां हम इस कैटेगरी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
उनका चालान नहीं काटा जाता
देश में एक वर्ग ऐसा भी है जो चाहे हेलमेट पहने या न पहने, ट्रैफिक पुलिस उनका चालान नहीं काटती। दरअसल हम बात कर रहे हैं सिख समुदाय की. सिख समुदाय के लोगों के सिर पर पगड़ी होती है, जिसके कारण हेलमेट उनके सिर पर फिट नहीं बैठता है। इसके अलावा, उनकी पगड़ी किसी दुर्घटना के दौरान हेलमेट का काम करती है और सिर को गंभीर चोटों से बचाती है। इनके अलावा अगर किसी को ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसके कारण वह हेलमेट नहीं पहन सकता है तो सबूत के साथ वह भी चालान से बच सकता है.