छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

डबरी ने बदली किस्मत: मछली पालन, सब्जी और धान की खेती से मोहन बने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर

नरेश कुमार ध्रुव…….फिंगेश्वर, गरियाबंद। देवभोग विकासखण्ड के ग्राम डुमरबहाल में रहने वाले श्री मोहन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत डबरी निर्माण कर अपनी तक़दीर बदल दी। कभी पानी की कमी से जूझ रहे खेत अब वर्षाजल संचयन से लहलहाने लगे हैं, और मोहन की आय के स्रोत भी कई गुना बढ़ चुके हैं।

 

लगभग 2,500 की आबादी वाले इस गांव में खेती योग्य ज़मीन तो है, लेकिन जल संकट के कारण किसान वर्षों से पर्याप्त उत्पादन नहीं ले पा रहे थे। खासकर गर्मियों में जल स्तर काफी नीचे चला जाता था। ग्रामसभा में मनरेगा योजना के तहत डबरी निर्माण की जानकारी मिलने के बाद मोहन ने अपने खेत में डबरी बनवाने के लिए आवेदन दिया।

 

विधानसभा थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाइजर धराया, पर्दाफाश हुआ अवैध तस्करी का बड़ा रैकेट! – ADO से लेकर थाना प्रभारी तक पर उठे सवाल

जिला पंचायत की स्वीकृति के बाद उनके खेत में डबरी का निर्माण हुआ। इस जलस्रोत ने उनकी खेती को नया जीवन दे दिया। डबरी के पानी से उन्होंने मछली पालन शुरू किया और साथ ही साग-सब्जी, अरहर और अरबी (कोचई) की खेती भी की।

 

साग-सब्जी से उन्हें 10 से 12 हजार रुपए

मछली पालन से 20 हजार रुपए

1.5 एकड़ में धान की फसल से 50 हजार रुपए की आय हुई।

 

राजधानी में डीजल माफिया बेखौफ! थाना प्रभारी की छत्रछाया में आधा किलोमीटर दूर चल रहा अवैध कारोबार?

इस तरह, एक डबरी ने न केवल मोहन की आर्थिक स्थिति सुधारी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया। वे अब गांव के अन्य किसानों को भी डबरी निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मोहन का मानना है कि इस योजना ने ना केवल उनकी आमदनी बढ़ाई, बल्कि जलस्त्रोतों को भी सशक्त किया है।

 

“महतारी वंदन योजना की 18वीं किस्त से खिले महिलाओं के चेहरे, मुख्यमंत्री साय को जताया धन्यवाद”

मोहन ने इस बदलाव के लिए राज्य शासन का आभार जताते हुए कहा कि “डबरी ने मेरी ज़िंदगी बदल दी, अब मैं खुद भी खुश हूँ और दूसरों को भी प्रेरित कर रहा हूँ।”

 

“जल जीवन मिशन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर उइके ने दी कड़ी चेतावनी”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button