राजनीति

रायपुर : पूर्व कांग्रेसी और 3 बार के पार्षद समीर अख्तर AAP में शामिल,बिलासपुर में सैकड़ो कांग्रेसी नेता पार्टी में शामिल हुए

ज़ोहेब खान……..रायपुर। आज रायपुर से पूर्व कांग्रेसी और 3 बार के रायपुर से पार्षद रह रह चुके समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम रायपुर के वार्ड 62 से अधिकृत प्रत्याशी रमीज अलियाज की जगह पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।
समीर अख्तर का कहना है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ ईमानदारी से काम करने के बावजूद मुझे महत्व नहीं दिया गया। कांग्रेस में ईमानदारी से झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी कि विचारधारा से प्रभावित हूँ और अब आम आदमी पार्टी के साथ ईमानदारी से काम करूँगा।
बतां दें कि समीर अख्तर रायपुर के शहीद राजीव पांडेय वार्ड 62 से 3 बार के पार्षद रह चुकें हैं और वर्तमान में भी वार्ड से पार्षद हैं,वे कांग्रेस से एम आई सी सदस्य भी रहें हैं।

 

समीर अख्तर के साथ वार्ड 62 से शारदा सिंह, किशोर श्रीवास, सोनू पाल, विष्णु सोनी अनीज अहमद (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वार्ड 62),शेख खलील, हबीब अख्तर, नसीम खान, अशफाक खान, हमीदा बेगम अशरफी और यूनुस अशरफी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया।

 

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी का कहना है कि अब देश की जनता आम आदमी पार्टी के जनहित कार्यों की सराहना करने लगे हैं और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रभावित हो रहें हैं। आने वाले दिनों में कुछ अन्य नेता भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकतें हैं।

C.G. BREAKING :अंबिकापुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: 27 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर सचिन भगत रंगे हाथों गिरफ्तार

 

रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान जी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में सिर्फ चाटुकारिता करने वालों को ही महत्त्व दिया जा रहा हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया जा रहा है और इस बार नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से नाराज पार्टी के प्रति समर्पित कई कांग्रेसी पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। शामिल होने सभी नेताअरविंद केजरीवाल की नीतियों और जनहित राजनीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहें हैं।

वहीं कल बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका में पूर्व कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस से नाराज होकर अध्यक्ष पद सहित 10 पार्षद प्रत्याशियों ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। बोदरी नगर पालिका अंतर्गत करीब 500 समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन भरा है। बोदरी नगर पालिकासे पार्टी में शामिल होने वालों में नीलम विजय वर्मा,संतोषी राकेश वर्मा,सीमा गोस्वामी,भावना चन्द्र खत्री (वर्तमान पार्षद),श्याम आर्य (पूर्व पार्षद),राजेश शर्मा ( पूर्व प्रत्याशी),डॉली दीपक जगवानी, विजय वर्मा (3 बार के पार्षद सहित ) सैकड़ों नेता शामिल रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button