बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव में भैंस के दूध को लेकर विवाद

बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव में भैंस के दूध को लेकर विवाद
बालोद।बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव में भैंस के दूध को लेकर विवाद होने के बाद रिश्तेदार सहित दो परिवार के 8 लोगों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।ग्राम भटगांव निवासी शांति बाई रात्रे ने बताया कि बहन सकीला बंजारे के साथ जमीन बंटवारा संबंधित काम से मायका बनगांव में भाई के घर गए थे। शनिवार को सुबह 9 बजे पहटिया (राऊत) आया और दो में से एक भैंस का दूध निकालने के बाद भाई दिलीप और दूसरे का बहन सकीला को दिया। सकीला ने दूध को छोटे भाई संपत को दे दिया। इसी दौरान भाई दिलीप और उसकी तीन बेटियों ने मुझे व बहन सकीला को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज कर मारपीट की।वहीं दिलीप कुमार चंदेल ने बताया कि बहन शांति बाई रात्रे एवं सकीला बंजारे छोटे भाई संपत चंदेल के घर जमीन बंटवारा के काम से आए थे। शनिवार को सुबह दोनों बहन आंगन में आकर भैंस, गाय को पैरा, पानी नहीं देते, देखरेख नहीं करते हो और दूध को ले जाते हो कहकर गाली गलौज करने लगे। भाई बहू, भतीजा बहू भी पहुंची और विवाद करने लगी। बीच बचाव करने तीनों बेटी पहुंची तो सभी ने हाथ, चप्पल से मारपीट किया। मारपीट से चेहरा, सीना, पीठ, सिर, हाथ के कलाई, पेट में चोट लगी है। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर बालोद थाने में 8 लोगां के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।