बालोद जिले के डोडी नगर पंचायत में लाखों की लागत से कराए जा रहे सड़क डामरीकरण का कार्य गुणवत्ताहीन होने की शिकायत नागरिकों ने की

बालोद जिले के डोडी नगर पंचायत में लाखों की लागत से कराए जा रहे सड़क डामरीकरण का कार्य गुणवत्ताहीन होने की शिकायत नागरिकों ने की
बालोद जिले के डोडी नगर पंचायत में लाखों की लागत से कराए जा रहे सड़क डामरीकरण का कार्य गुणवत्ताहीन होने की शिकायत नागरिकों ने की है। वर्तमान में वार्ड 7 भंड़ारीपारा, वार्ड 8, वार्ड 5, आमाडारपारा वार्ड 2, पिस्दापारा वार्ड 3 गांधी चौक में डामरीकरण का काम कराया जा रहा है।पार्षद बलीराम धनकर, संतोष जैन, पिंटू जैन, पूनम कोठारी, निखिल अग्रवाल, भोला कांवलिया, मनीष कौशिक, रोमन भूआर्य ने कहा है कि डामरीकरण में संबंधित ठेकेदार भर्राशाही कर रहा है। मटेरियल की गुणवत्ता नहीं है। सड़क की मोटाई भी काफी कम है। बीच-बीच में गड्ढ़े हो गए हैं। सड़क की गुणवत्ता खराब होने से 3 महीने में ही उखड़ जाएगा। ऐसा लगता है कि बारिश हुई तो सड़क का नामोनिशान नहीं रहेगा। लोगों ने कहा कि डामरीकरण कार्य के दौरान निकाय के इंजीनियर को मौके पर उपस्थित हो काम कराना चाहिए परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। जिसके कारण कई जगह अभी से उखाड़ रहे हैं। गोवर्धन चौक से कोठारी घर तक 10 लाख रुपए व हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर तक 8 लाख 75 हजार की लागत से डामरीकरण किया जा रहा है। निकाय के इंजीनियर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि घटिया निर्माण की शिकायत मिली है। संबंधित ठेकेदार को सुधारने के लिए नोटिस दिया गया है।