खेलदेश

वर्ल्ड कप 2023 का मैदान पर अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग ने उठाया लुत्फ

नई दिल्ली. भारत में जब वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुआ था तो सोशल मीडिया पर खाली मैदानों की खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी बातें होने लगी थी कि भारत में फैंस वनडे वर्ल्ड कप देखने के लिए उत्साहित नहीं हैं। मगर आईसीसी ने हाल ही में जो रिपोर्ट शेयर की है उसमें नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। आईसीसी की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत में जारी वर्ल्ड कप 2023 का मैदान पर अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग लुत्फ उठा चुके हैं और यह आईसीसी इवेंट के इतिहास में मैदान पर सबसे अधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बनने की राह पर है।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए, ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, ‘1 मिलियन से अधिक दर्शकों और रिकॉर्ड-तोड़ व्यूअरशिप के साथ, ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को वनडे फॉर्मेट में समर्थन और रुचि की याद दिला दी है जो मुख्य बात है। वर्ल्ड कप से क्रिकेट को कितना महत्व मिलता है। जैसा कि हम नॉकआउट स्टेज की ओर देख रहे हैं, हम आशा करते हैं कि यह आयोजन अधिक रिकॉर्ड तोड़ेगा और एक दिन में क्रिकेट के बारे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।’

बता दें, शुक्रवार रात साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान 10 लाख फैंस की गिनती पूरी हुई। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैदान पर टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भी 19 नवंबर को खेला जाना है। दर्शकों के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।

बता दें, आज यानी 11 नवंबर को लीग स्टेज के दो मुकाबले के अलावा भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच बाकी है। इसके अलावा दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। उम्मीद है बाकी बचे मैचों में और रिकॉर्ड तोड़ दर्शक मैदान पर इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button