दल्ली राजहरा पोलिस ने धार दर चाकू के साथ 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

जाहिद खान…….बालोद। जिले के दल्ली राजहरा नगर में आम जगह पर चाकू लेकर घुमने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग लोहे का चाकू जप्त किया है।पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत, के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था ड्युटी के दौरान मंगलवार को आरोपी हरीश कुमार साहू पिता मनोज कुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05, 256 चौंक राजहरा द्वारा घटना स्थल 256 चौंक राजहरा में तथा आरोपी 02. परमेश्वर देवदास पिता कृष्ण कुमार देवदास उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 23 उड़िया पारा दल्लीराजहरा द्वारा घटना स्थलं वार्ड क्रमांक 09 दास पान ठेला के पास आम जगह पर चाकू लेकर घुम रहा था जिसकी सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर तत्काल आरोपियों के कब्जे से एक-एक नग लोहे का चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूध्द धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया है, साथ ही नगर में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।उक्त प्रकरणों की कार्यवाही में थाना राजहरा से सउनि विजय जगत, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत, आरक्षक मनोज साहू, शेरअली की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी