कलयुगी बेटे ने नशे के लिऐ पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
चंद घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

ज़ोहेब खान…….रायपुर। विवरण:- प्रार्थी राज नायक ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पार्वती नगर गुढियारी में सोनकर के मकान में किराये से सहपरिवार रहता है सीटी बस में मेकेनिक का काम करता है वह दो भाई एवं एक बहन है जो माता पिता के साथ रहते है दिनांक 21.05.2024 के रात्रि करीबन 10/30 बजे टहलकर घर आया तो देखा उसके पिताजी के कमरे में लडाई झगडा की आवाज सुनाई दे रहा था तब उपर कमरे में जाकर देखा तो प्रार्थी का बडा भाई बसंत नायक अपने पिता उमेन्द्र नायक को मारपीट कर रहा था धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से सीना, पसली में मारकर चोट पहुचा प्रार्थी के पिता के सीना पसली एवं कई जगह चोट लगकर खून निकल रहा था। प्रार्थी अपने पिता को आटो में मेकाहारा अस्पताल ईलाज हेतु भर्ती कराया डाॅ0 साहब द्वारा चेक कर बताया कि पर उसके पिता की मृत्यु हो गयी । आरोपी अपने पिता के साथ आये दिन नशे की बात को लेकर लडाई झगडा वाद विवाद करता था उसी बात को लेकर आरोपी अपने पिता उमेन्द्र नायक को धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दिया । जिस पर आरोपी बसंत नायक के विरूद्ध थाना गुढियारी में अप. क्र. 392/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया ।
नाम आरोपी
बंसत नायक पिता उमेन्द्र नायक उम्र 23 वर्ष सा0 पार्वती नगर मोहन किराना दुकान के पास मुर्रा भट़ठी सोनकर के किराये का मकान थाना गुढियारी रायपुर
जप्ती- एक धारदार बटनदार चाकू