रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक आकाश शर्मा ने बीजेपी को दी बधाई, साथ ही दिलाई कर्तव्य की याद

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए, रायपुर के विकास को लेकर सख्त तेवर अपनाए। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के पास शहर के विकास की पूरी जिम्मेदारी है, क्योंकि केंद्र, राज्य, लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम में बीजेपी की सरकार है।
उन्होंने नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि अब रायपुर के विकास में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को अब जल्द ही अपराध-मुक्त, मच्छर-मुक्त और पानी की समस्या से मुक्त रायपुर देखने को मिलना चाहिए।
शहर की ये समस्याएं जल्द होनी चाहिए हल – आकाश शर्मा
1. रायपुर अपराध मुक्त हो
2. मच्छरों की समस्या खत्म हो
3. पानी की किल्लत दूर हो
4. सभी पात्र लोगों को आवास मिले
5. वार्डों में नाली-सड़क की सफाई हो
6. बुढ़ापारा तालाब, दानी गर्ल्स स्कूल के सामने चौपाटी बंद हो
7. बिजली का बिल कम हो
8. 6 महीने में शारदा चौक से तत्यापारा तक सड़क चौड़ीकरण हो
डिजिटल पेमेंट में बढ़ता खतरा: ई-वॉलेट इस्तेमाल करें, लेकिन सावधानी के साथ!
घोषणाओं को जल्द पूरा करने की मांग
आकाश शर्मा ने कहा कि विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जो वादे बीजेपी ने जनता से किए थे, अब उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। उन्होंने बीजेपी को याद दिलाते हुए कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, विकास कार्यों को पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ पूरा करना होगा।
कांग्रेस सड़क पर उतरने के लिए तैयार
आकाश शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जनता के हित के मुद्दों को उठाती रहेगी। अगर बीजेपी जनता की समस्याओं को अनसुना करती है, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद कर रही है और बीजेपी को इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाना होगा।