क्राइम

ड्राइवर के प्यार में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़…….. रायपुर / मनेंद्रगढ़। एक महिला ने ड्राइवर के प्यार में पड़ पति को मौत के घाट उतार दिया। 22 जुलाई को बिहारपुर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बलरामपुर के राजपुर निवासी वीरेंद्र गुप्ता की खून से लथपथ लाश मिली थी। चेहरे पर जख्म के कई निशान थे।पत्नी ने प्रेमी से कहा कि आज उसे निपटा दो। इस पर प्रेमी ने पहले उसके पति को जमकर शराब पिलाई, फिर फरसा से गले और सिर पर वार कर मार डाला। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले का है।कोतवाली पुलिस ने सोमवार को इस मामले में उमा गुप्ता (34 साल) और उसके प्रेमी विश्वनाथ चौधरी (43 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। एक सप्ताह पहले 22 जुलाई को बिहारपुर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बलरामपुर के राजपुर निवासी वीरेंद्र गुप्ता की खून से लथपथ लाश मिली थी। चेहरे पर जख्म के कई निशान थे।जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए 25 जुलाई को उसकी शिनाख्त हुई थी। एमसीबी एएसपी अशोक वाडेगांवकर ने बताया कि, अंबिकापुर के मायापुर निवासी विश्वनाथ चौधरी पहले वीरेंद्र के यहां ड्राइवर था। 21 जुलाई को दोनों जनकपुर गए थे। इसलिए उस पर शक हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि, वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी उमा गुप्ता के कहने पर उसने हत्या की है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उमा हमेशा विश्वनाथ चौधरी से शिकायत करती थी कि वीरेंद्र मारपीट करता है। वह उसे रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी पर दबाव डाल रही थी। विश्वनाथ अपने साथ किसी काम के बहाने वीरेंद्र को उसी की कार में जनकपुर जाने को कहा। वहीं विश्वनाथ से कहा कि आज उसे निपटा दो।साजिश के तहत विश्वनाथ ने कार में फरसा रख लिया था। वे दोपहर करीब 2 बजे जनकपुर गए थे। देर रात लौटते समय रास्ते में दोनों ने शराब पी। बिहारपुर के पास टॉयलेट करने के लिए रुकने पर विश्वनाथ ने फरसा से वीरेंद्र के गले पर हमला कर दिया। उसके चेहरे और माथे पर कई वार किए। इससे वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद फरसा को कुछ दूर पर फेंककर वहां से भाग निकला।उसकी गाड़ी भी देर रात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि, विश्वनाथ चौधरी पहले से वीरेंद्र के घर आता-जाता था। इस बीच उसका उमा गुप्ता से प्रेम संबंध बन गया। साल 2022 में वीरेंद्र एक मामले में जेल चला गया था। इस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। वीरेंद्र एमपी से अवैध शराब की तस्करी में शामिल था। कोरिया जिले के चरचा थाने और मनेंद्रगढ़ थाने में केस भी दर्ज है।

*बढ़ते बिजली के दामों को लेकर युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, बिजली ऑफिस के बाहर जलाया बिजली बिल*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button