अमित शाह के दौरे पर सियासी सरगर्मियां तेज, कांग्रेस ने उठाए सवाल

ज़ोहेब खान……..रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने जहां इस दौरे को लेकर उत्साह जताया है, वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने शाह के बस्तर दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा, “क्या केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की योजना बना रही है?” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बस्तर की जनता को एक बार फिर छलावे का शिकार नहीं बनने दिया जाएगा।
कांग्रेस का आक्रामक रुख
दीपक बैज ने आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान धान खरीदी और अन्य जनहित के मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की बात भी कही। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार के हालिया निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि निकाय चुनावों में ओबीसी के लिए 50% आरक्षण का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन इसमें आदिवासी समुदाय को भी शामिल किया जाता तो यह कदम और प्रभावी होता।
अब हर नागरिक बनेगा ‘ट्रैफिक प्रहरी’: रायपुर पुलिस ने लॉन्च किया एम परिवहन ऐप का नया वर्जन
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए बैज ने इसे लचर करार दिया और इसमें तत्काल सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाजपा की रणनीति पर नजर
अमित शाह के इस दौरे को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा इसे अपने पक्ष में माहौल बनाने का मौका मान रही है। वहीं, कांग्रेस ने इस दौरे पर सवाल उठाकर अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह शाह के दौरे को लेकर कोई मौका चूकने वाली नहीं है।
1 वर्ष से फरार अपहरण का आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू गिरफ्तार
बस्तर की जनता की ओर से उठ रहे सवालों और सियासी बयानबाजी के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि शाह का दौरा छत्तीसगढ़ की राजनीति को क्या नया मोड़ देता है।