छत्तीसगढ़
सहजाद आत्महत्या केस: वायरल पर्चा और वीडियो ने खड़े किए नए सवाल

क्राइम छत्तीसगढ़……..रायपुर। रायपुर के संजय नगर में 21 नवंबर को सहजाद द्वारा की गई आत्महत्या का मामला अब और गहराता जा रहा है। घटना के बाद से लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं, लेकिन आज का दिन केस में सबसे बड़ा बदलाव लेकर आया।
नमाज के बाद बटा पर्चा, मुस्लिम समाज में चर्चा
बीते शुक्रवार की विशेष नमाज के बाद मुस्लिम समाज में एक पर्चा (पॉम्पलेट) बाटा गया, जिसने लोगों को चौंका दिया। इस परचे में सहजाद की मौत से जुड़े सवाल उठाए गए हैं। परचा तेजी से वायरल हो रहा है और समाज में गहरी हलचल मचा रहा है।
वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल
इसी के साथ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटना वाले दिन थाने में एक व्यक्ति को पुलिस के सामने एक नोट रखते देखा जा सकता है। इसे सुसाइड नोट बताया जा रहा है। हालांकि, एफआईआर में मृतक के पुत्र द्वारा एक पन्ने का सुसाइड नोट और एक काले रंग का पर्स जब्त करने की बात स्पष्ट रूप से लिखी गई है।
आगे क्या होगा?
सहजाद की मौत और उससे जुड़े विवाद लगातार नए मोड़ ले रहे हैं। क्या पुलिस इन सवालों का जवाब दे पाएगी, या ये केस इसी तरह रहस्यमयी बना रहेगा? आने वाले दिनों में इस मामले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।