कहीं फीका न पड़ जाए नए साल का जश्न,Covid Variant JN.1 Variant का पहला केस Delhi में आया सामने

दिल्ली में कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. इसका पहला मामला सामने आने के बाद देश की राजधानी में हड़कंप मच गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. JN.1 वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. यह अब तक नौ राज्यों तक फैल चुका है। सबसे ज्यादा मामले गुजरात में सामने आए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज्य में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 सैंपल में से एक JN.1 और दो ओमीक्रॉन हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 26 दिसंबर तक देश में जेएन.1 वैरिएंट के 109 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से नौ, केरल से छह, राजस्थान से चार, तमिलनाडु से चार और तेलंगाना से दो मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है. इस बीच, मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर परीक्षण करने की कोई योजना नहीं है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में सैंपल भेजने के निर्देश दिए हैं. यह भी निर्देश दिया गया है कि आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन नमूनों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हो, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए. बता दें कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि लोगों का नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है.