राजनीति

प्रदेश में अवैध रेत और शराब कारोबार को सत्ता का संरक्षण : दीपक बैज

बैज ने कहा- प्रशासन की निगरानी में हो रहा रेत खनन, किसानों को उर्वरक भी नहीं मिल रहा

ज़ोहेब खान…….रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में अवैध रेत और शराब कारोबार को लेकर सत्तारूढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेत और शराब का अवैध धंधा शासन और प्रशासन के संरक्षण में फल-फूल रहा है। अधिकारी मूकदर्शक बन गए हैं और रेत खनन माफिया बेखौफ होकर खुलेआम उत्खनन कर रहे हैं।

 

फर्जी ACB-EOW अधिकारी बनकर करता था करोड़ों की ठगी – रायपुर से आरोपी हसन आबिदी गिरफ्तार, कई रसूखदार भी बने शिकार

दीपक बैज ने कहा कि राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद के बरबसपुर में रेत खनन की स्थिति देखकर लगता है जैसे हम छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि राजस्थान की किसी रेगिस्तानी खदान में खड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बरबसपुर में ढाई एकड़ नहीं बल्कि सौ एकड़ खेत की रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। “मैं पिछले तीन दिनों से खुद इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं। पुलिस, खनिज विभाग और प्रशासन की मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है,” बैज ने कहा।

 

शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति की हत्या, मुर्गा-चावल में मिलाया जहर

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “गंगाधर ही शक्तिमान है… यानी जो अवैध उत्खनन रोकने के जिम्मेदार हैं, वही इसकी सरपरस्ती कर रहे हैं।”

अवैध शराब का गढ़ बन गया छत्तीसगढ़

बैज ने कहा कि प्रदेश में अवैध और मिलावटी शराब खुलेआम बेची जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी के लिए ‘गंगाजल यात्रा’ निकालती थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसी भाजपा सरकार ने अब गली-गली शराब बिकवाना शुरू कर दिया है। “अब नकली होलोग्राम लगाकर जहरीली शराब भी बेची जा रही है,” उन्होंने कहा।

 

“चिकित्सा शिक्षा विभाग का मीडिया सेंसरशिप आदेश तानाशाही कदम – गोपाल साहू”

किसानों को नहीं मिल रहा खाद और बीज

कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि धान की बुवाई का अंतिम चरण चल रहा है लेकिन अभी भी डीएपी और खाद की भारी कमी है। “ऐसा लग रहा है कि सरकार नहीं चाहती कि किसान ज्यादा धान उपजाएं,” उन्होंने कहा।

बैज ने बताया कि कई किसान संगठनों ने बीजेपी विधायकों को गांव में घुसने से रोकने की चेतावनी दी है और जल्द ही खाद वितरण केंद्रों का घेराव किया जाएगा।

 

मई में बनी दुल्हन, जून में भाग गई प्रेमी संग – पति बोला, “भगवान ने बचा लिया वरना राजा रघुवंशी बन जाता”

ईरान में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी की मांग

दीपक बैज ने ईरान और इजराइल में फंसे छत्तीसगढ़वासियों की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मिलकर प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को संकट के समय अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

कवासी लखमा को इलाज से वंचित किया जा रहा

पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा को इलाज नहीं दिए जाने पर भी बैज ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि लखमा को राजनीतिक साजिश के तहत जेल में रखा गया है और अब उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button