मनोरंजन
‘पंचायत’ की कास्ट की सैलरी पर बोले प्रह्लाद चा, फैसल मलिक ने किया बड़ा खुलासा – 5 किश्तों में मिलती है फीस, हर सीजन में ऐसे बढ़ती है पेमेंट

क्राइम छत्तीसगढ़……रायपुर। ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत’ के चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शकों को इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में मेकर्स ने इसकी अगली कड़ी ‘पंचायत 6’ की भी घोषणा कर दी है, जो साल 2026 में रिलीज होगी। इसी बीच शो में ‘प्रह्लाद चा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने एक पॉडकास्ट के दौरान कास्ट की फीस को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।
मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, डौंडी पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
पेमेंट मॉडल पर फैसल का खुलासा
‘द रौनक पॉडकास्ट’ में बातचीत के दौरान फैसल मलिक ने बताया कि फीस की चर्चा तब शुरू होती है, जब कोई कलाकार प्रोजेक्ट के लिए हामी भर देता है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किसे कितनी फीस मिली, लेकिन इतना जरूर कहा कि “सब अच्छा था।”
उन्होंने बताया कि पेमेंट का तरीका अलग-अलग होता है – कुछ को प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है, जबकि कुछ को टोटल अमाउंट दिया जाता है। आजकल कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में कलाकारों को उनके काम के दिनों के आधार पर भुगतान किया जाता है।
एक साल में मिलती है पूरी सैलरी
फैसल मलिक ने यह भी बताया कि फीस एक बार में नहीं मिलती, बल्कि पांच हिस्सों में किश्तों के रूप में दी जाती है। पहली किस्त प्रोजेक्ट साइन करते वक्त मिलती है, दूसरी शूटिंग शुरू होने पर, तीसरी शूटिंग के दौरान, चौथी शूटिंग खत्म होने के बाद और आखिरी डबिंग पूरी होने के बाद। फाइनल पेमेंट तब मिलती है जब शो रिलीज हो जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में एक साल या उससे भी ज्यादा वक्त लग जाता है।