मुख्य समाचारराजनीति
पुस्तक वितरण में भारी अव्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था चरमराई : सुमीत राय
एनएसयूआई ने निजी स्कूलों में किताबों की कमी पर जताई नाराजगी, जल्द सुधार की मांग

ज़ोहेब खान…….रायपुर/कांकेर।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमीत राय ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में फैली भारी अव्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कांकेर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के निजी विद्यालयों में किसी भी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें अब तक नहीं पहुंची हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा हैं।
बीजापुर मुठभेड़ फर्जी, मारा गया आदिवासी किसान महेश कुड़ियाम कोई माओवादी नहीं था – आम आदमी पार्टी
सुमीत राय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1, 2, 3 और 6 का पूरा पाठ्यक्रम बदला गया है, लेकिन नई किताबें न मिलने के कारण निजी स्कूलों में बच्चों को पिछली कक्षाओं की पुरानी किताबों या पीडीएफ फाइलों से पढ़ाई करने की मजबूरी है। उन्होंने इसे छात्रों के साथ अन्याय करार देते हुए कहा कि यह स्थिति न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है, बल्कि छात्रों के भविष्य के लिए भी खतरनाक है।
एनएसयूआई नेता ने सरकार से मांग की है कि शासकीय और निजी, दोनों ही स्कूलों में जल्द से जल्द किताबों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। निजी विद्यालयों को भी शासकीय स्कूलों के समान प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही शिक्षा विभाग में जिम्मेदारी तय करते हुए जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री की नियुक्ति की जाए।