क्राइम
केमप्लास्ट कंपनी में 1.20 करोड़ की गबन, अकाउंटेंट सागर तिवारी गिरफ्तार
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए करता रहा हेराफेरी, विधानसभा थाना पुलिस की तेज़ कार्रवाई

ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट ने 1.20 करोड़ रुपये की गबन की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सागर तिवारी ने कंपनी के खातों से ऑनलाईन लेन-देन के ज़रिए यह रकम अलग-अलग निजी खातों में ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अनुराग अग्रवाल ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी, जो कि कचना (रायपुर) में स्थित है, में सागर तिवारी नामक व्यक्ति अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। वित्तीय लेन-देन की जिम्मेदारी उसी के पास थी, जिसे उसने दुरुपयोग करते हुए 1 जुलाई 2024 से अब तक कंपनी के खाते से विभिन्न निजी खातों में ऑनलाईन ट्रांजेक्शन कर करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये का गबन कर लिया।
ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: ‘राजनीतिक लड़ाई के लिए एजेंसी का इस्तेमाल न हो’
शिकायत पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 357/25 धारा 316(4) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल जांच और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी, तथा थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने शिकायतकर्ता से विस्तृत पूछताछ कर तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में टीम ने आरोपी सागर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गबन की बात स्वीकार की है।