मुख्य समाचार
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का विशेष चेकिंग अभियान स्टेशन परिसर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने सुरक्षा बलों की सख्ती जारी
30 ऑटो चालकों समेत 48 लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई

क्राइम छत्तीसगढ़………रायपुर। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और स्टेशन परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त रखने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर द्वारा बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 30 ऑटो चालकों सहित कुल 48 लोगों पर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, सीआईबी प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर और टास्क टीम प्रभारी एन.के. यादव ने किया। अभियान महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा-निर्देश पर चलाया गया था।
केमप्लास्ट कंपनी में 1.20 करोड़ की गबन, अकाउंटेंट सागर तिवारी गिरफ्तार
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, अप-डाउन प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय और नो-पार्किंग जोन में गहन चेकिंग की गई। इस दौरान ऑटो चालक, किन्नर, अवैध वेंडर और अनधिकृत रूप से प्लेटफॉर्म या ट्रेन में घूमने वाले लोग पकड़े गए।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का संगठनात्मक विस्तार तेज़, प्रदेशभर में ज़ोनल बैठकों की तैयारी
इन सभी पर रेलवे एक्ट की धारा 145 (बी) (शांति भंग करना), धारा 144 (अनधिकृत प्रवेश), धारा 147 (रेलवे परिसर में बिना अनुमति प्रवेश) तथा धारा 159 (अवैध वेंडिंग) के तहत केस दर्ज किया गया।
ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: ‘राजनीतिक लड़ाई के लिए एजेंसी का इस्तेमाल न हो’