राजनीति
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का संगठनात्मक विस्तार तेज़, प्रदेशभर में ज़ोनल बैठकों की तैयारी

ज़ोहेब खान…….रायपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार की दिशा में बड़ी पहल की है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि पार्टी ने 30 जुलाई तक सभी जिलों में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद ज़ोन स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में प्रदेश प्रभारी, सह-प्रभारी, अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश सहप्रभारी मुकेश अहलावत के निर्देशन में छत्तीसगढ़ में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की योजना पर अमल शुरू हो चुका है। प्रदेश को सात ज़ोन में विभाजित कर पार्टी ने जिम्मेदार पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक और समन्वयक की भूमिका सौंपी है।
ज़ोनल जिम्मेदारियाँ इस प्रकार तय की गई हैं:
जसबीर सिंग (प्रदेश संगठन महामंत्री): सरगुजा एवं कोरबा-रायगढ़ ज़ोन
सूरज उपाध्याय (प्रदेश महासचिव, मीडिया/सोशल मीडिया प्रभारी एवं मुख्य प्रवक्ता): बिलासपुर-जांजगीर-चांपा ज़ोन
वदूद आलम (प्रदेश महासचिव): रायपुर-महासमुंद ज़ोन
देवलाल नरेटी व उत्तम जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष): बस्तर, कांकेर तथा दुर्ग-राजनांदगांव ज़ोन
ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: ‘राजनीतिक लड़ाई के लिए एजेंसी का इस्तेमाल न हो’
प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग ने कहा कि जल्द ही ज़िला, ब्लॉक, वार्ड, पंचायत और बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य है कि हर स्तर पर मज़बूत कार्यकर्ता टीम तैयार की जाए।
केमप्लास्ट कंपनी में 1.20 करोड़ की गबन, अकाउंटेंट सागर तिवारी गिरफ्तार
प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने बताया कि संगठन में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में संगठनात्मक ज़िम्मेदारियों का बंटवारा कर जनता से जुड़े मुद्दों और आगामी चुनाव की रणनीति पर ठोस कार्य किया जाएगा।