मुख्य समाचार
बिहान योजना बनी आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल: सेंट्रिंग प्लेट व ईंट निर्माण से लाखों की आमदनी अर्जित कर रहीं ग्रामीण महिलाएं

नरेश ध्रुव…….फिंगेश्वर,गरियाबंद। बिहान योजना के अंतर्गत गरियाबंद जिले की ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। छुरा विकासखंड की श्रीमती नर्मदा निषाद, श्रीमती सतबाई, श्रीमती झनेश्वरी साहू और मैनपुर की श्रीमती देवली नेताम, श्रीमती कौशिल्या और अन्य स्व-सहायता समूह की दीदियों ने सेंट्रिंग प्लेट और ईंट निर्माण जैसे आजीविका कार्यों से लाखों रुपये की आय अर्जित की है।
इन समूहों ने लोन लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सेंटरिंग प्लेट, ईंट एवं भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति शुरू की है। अब ये महिलाएं न सिर्फ खुद को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं।
दीदियों की वार्षिक आय औसतन 3 लाख रुपये से अधिक हो चुकी है और उनकी सामग्रियों की मांग अब आसपास के गाँवों में भी बढ़ने लगी है। ये महिलाएं आज प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभर रही हैं।
“1529 करोड़ का बजट… फिर भी डूबा रायपुर! जलभराव से परेशान जनता को मुआवजा दे सरकार – AAP”