
ज़ोहेब खान……….रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने राज्य में खाद्य पदार्थों में बढ़ती मिलावट पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि मिलावटी दूध, पनीर, तेल, मसाले और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता में बदलाव के बाद अब खाद्य मिलावट पर सजा की बजाय केवल जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है, जिससे मिलावटखोरों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। अब उन्हें कानून का कोई डर नहीं रहा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे बड़े शहरों में नकली खोया, सिंथेटिक दूध और रंग मिले मसाले खुलेआम बिक रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है।
AAP प्रदेश महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि खाद्य और औषधि प्रशासन सिर्फ त्योहारों के आसपास खानापूर्ति के लिए जांच अभियान चलाता है, जबकि नियमित जांच की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में तो जांच प्रयोगशालाएं ही नहीं हैं और जहां हैं वहां स्टाफ और संसाधनों की कमी से काम प्रभावित होता है।
“कुपोषण मुक्त गरियाबंद की ओर एक और कदम: मैनपुर में 450 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच”
“कई बार अधिकारी मिलावटखोरों से सांठगांठ कर लेते हैं और मामूली जुर्माने के बाद उन्हें छोड़ देते हैं। इससे जनता की सेहत खतरे में पड़ जाती है और दोषी साफ बच निकलते हैं,” उन्होंने कहा।
जनपद सदस्य मनहरण वर्मा ने शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर गाँववासियों की सुख-शांति की कामना की
प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल और भानुप्रकाश चंद्रा ने मांग की कि प्रत्येक जिले में मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन तैनात की जाए और ऑनलाइन शिकायत प्रणाली को तेज और पारदर्शी बनाया जाए। साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आम जनता को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।
AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी और रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस जनस्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मसले को लेकर जनता की आवाज़ बनेगी और सरकार से मांग करती है कि दोषी अधिकारियों और मिलावटखोरों पर त्वरित, सख्त और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।