छत्तीसगढ़
आरंग ब्लॉक में गुदगुदा रेत घाट से अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्यवाही, पनडुब्बी नाव और चेन मशीन जप्त

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक स्थित गुदगुदा रेत घाट में अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने पनडुब्बी नुमा मशीन और चेन मॉन्टेन सहित एक हाईवा को मौके पर ही जप्त कर लिया है।
https://youtu.be/XDYMlSouR74?si=xJXSZxdEmPxNwUUg
कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज उप संचालक के के गोलघाटे के आदेश पर सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा की टीम ने यह छापा मारा। कार्यवाही के दौरान डी के साहू, बेलचंदन, सुपरवाइजर व सैनिक लुकेश वर्मा, रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, प्रेम कुर्रे और थाना आरंग पुलिस बल का विशेष सहयोग रहा। जप्त किए गए सभी उपकरणों को थाना आरंग के सुपुर्द कर दिया गया है।