बालोद युवा कांग्रेस ने बालोद जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाले थैले में सरकारी राशन बांटने के मामले की शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की

जाहिद खान…..बालोद।बालोद युवा कांग्रेस ने बालोद जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो वाले थैले में सरकारी राशन बांटने के मामले की शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है।
राशन दुकानों में मोदी के फोटो वाले झोले में राशन वितरित करने की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के क्षेत्राधिकार से संबंधित राशन दुकानों में पीएम मोदी के फोटोयुक्त कैरीबैग,थैला में राशन सामग्री दिया जाना जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लघंन है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशान्त बाला बोकड़े जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालोद, विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहू, आदित्य दुबे, प्रशासनिक महामंत्री युवा रंजीत बघेल , योगेश पटेल, फरहान खान आदि मौजूद रहे।